लावन रोड पर टमटम पलटने जाने से किशोर घायल हो गया।दरअसल शनिवार की रोज सुबह करीब 11 बजे करु नामक किशोर टमटम में सबार होकर जा रहा था तभी अचानक टमटम पलट गया जिससे टमटम में सबार करू नामक किशोर घायल हो गया।घायल करू नामक किशोर को मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना परिजनों को दी जिसके बाद परिजन जिला अस्पताल में पहुँच गए