बिछरेन्टा गाँव के पास में एक युवक को पुरानी रंजिश को लेकर रास्ता रोककर03लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में युवक घायल हो गया।जिसको लेकर घायल युवक ने थाने पहुँचकर तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कराया गुरुवार की रात्रि में08बजे जानकारी देते हुए पीड़ित युवक रामनिवास यादव ने बताया कि जब मैं भांडेर से बाजार करके बाइक से अपने घर जारहा था तभी तीन लोगों ने मारपीट की।