उदयपुर जिले के भटेवर सहित आसपास के विभिन्न गांवों में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही लगातार बरसात के बाद नदी नालों में पानी उफान के साथ बह रहा है। वहीं क्षेत्र के जलाशय भी लबालब होकर रविवार शाम 6 बजे चादर चलने लग गई है। भटेवर क्षेत्र में लगातार बरसात के बाद चारों तरफ पानी-पानी हो गया है। इस वजह से प्रमुख जलाशय आमलिया तालाब भी लबालब होकर छलक गया।