थाना क्षेत्र के घोसिया निवासी रूमान अहमद पुत्र इरफान ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात नंबर (9454355408) से उनकी बुआ और पत्नी को लगातार गाली-गलौज कर परेशान किया जा रहा है। रूमान ने बताया कि कई दिनों से यह हरकत जारी है, जिससे उनका परिवार मानसिक रूप से परेशान है।उन्होंने साम 5 बजे थाना सराय अकील पहुंचकर थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई!