गुना जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर 13 सितंबर को राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के तहत शिविर लगाए गए। जिला आयुष अधिकारी ने बताया, मानसिक स्वास्थ्य रोगों की जांच और बुनियादी प्रबंधन हेतु केंद्रित आयुष्मान आरोग्य शिविरों में विभिन्न रोगों की जांच कर निशुल्क दवाई दी गई। आहार विहार योग प्राणायाम की जानकारी दी गई। कुल 837 महिला पुरुषों को उपचार मिला।