नई दिल्ली से चलकर हापुड़ के रास्ते जाने वाली गाड़ी संख्या 12230 लखनऊ मेल में सोमवार की मध्य रात्रि कोच संख्या एस 3 से धुआं उठता देखा गया। जिसके पश्चात ट्रेन को डासना में रोका गया और अग्नि सामान यंत्रों की मदद से कोच की आगे वाली ट्राली से निकलती आग पर काबू पाया गया।इसके पश्चात लखनऊ मेल हापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां अधिकारियों ने अटेंड किया।