केकड़ी शहर थाना पुलिस ने सूने मकान में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने वाले फरार हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर शनिवार दोपहर 12 बजे न्यायालय में पेश किया है।गत 3 नवंबर 2024 को आरोपी ने अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की थी।फरार आरोपी इंसाफ उर्फ ताला व फारुक उर्फ कालू को गिरफ्तार किया।आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 20 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।