शिकारपुर थाना क्षेत्र के लाइन कटघरवा गांव निवासी हरिंदर पासवान 40 वर्ष की मौत सड़क दुघर्टना में उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद में हो गई है। घटना शुक्रवार की दोपहर की है। हरिंदर पासवान दिउलिया निवासी अरमान मियां का पिक अप वैन चलाता था। शुक्रवार को पिक अप पर मुर्गा लादकर वह उत्तर प्रदेश के बस्ती से चला था।