गुमला उपायुक्त के निर्देशानुसार बुधवार से प्रारंभ हुए आधार शिविर में जिले के डुमरी सहित विभिन्न PVTG (अत्यंत पिछड़ी जनजातीय समूह) क्षेत्रों में आज आधार नामांकन एवं अपडेट शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष कैंप के माध्यम से 50 नए आधार कार्ड बनाए गए, जबकि 264 लाभुकों का आधार अपडेट किया गया।वंही आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन किए जाएंगे।