कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के भागीरथपुर, गोविंदपुर खजुरी, खरसंड पूर्वी, बिरसिंहपुर, रामभद्रपुर, पुरुषोत्तमपुर, सोरमार ,गोराई, सोमनाहा,बेलसंडी व सिमरिया भिंडी पंचायत के पंचायत भवनों पर सोमवार को राजस्व महाभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही थी।