पिपरी में शनिवार रात चोरों ने दो घरों में सेंधमारी कर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ली। सुबह जानकारी मिलने पर पीड़ितों के होश उड़ गए। पुलिस को दी गई तहरीर आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पीड़ित परिवार ने थाने जाकर रविवार सुबह 11:00 बजे शिकायत दर्ज कराते हुए कोतवाल से न्याय की गुहार लगाई है और शिकायत दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया!