कनीना थाना पुलिस को दी शिकायत में छात्रा की मां ने बताया कि, कुछ दिन पूर्व उसकी बेटी रोजाना की तरह स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान एक युवक ने उसका पीछा किया और सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया। घटना के बाद आरोपी ने छात्रा को धमकाया और फरार हो गया। छात्रा किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।