भागलपुर शहर के बरारी सिढ़ी घाट पर सोमवार को आस्था और दहशत दोनों का गवाह बना, जहां एक ओर श्रद्धालु गंगा स्नान कर चंद्र ग्रहण का नजारा देख रहे थे वहीं दूसरी ओर सीढ़ी घाट पर अचानक गंगा से निकला विशाल कोबरा सांप ने भागदड़ मचा दी स्नान कर रहे श्रद्धालु दहशत में घाट छोड़कर भागने लगे माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि पुलिस वह रेस्क्यू टीम को तत्काल मौकेपर पहुंचना