अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान समीर पुत्र गुड्डू उर्फ इलियास के रूप में हुई है। समीर जमालपुर लाइनपार, थाना क्वार्सी, अलीगढ़ का रहने वाला है और उसकी उम्र 24 वर्ष है।गिरफ्तारी मरघट के अंदर सारसौल में हुई है। यह गिरफ्तारी काशीराम आवास सारसौल से ई-रिक्शा की 2 बैटरियों की चोरी के मामले में हुई है।