गंगा का जलस्तर भले ही बुधवार को स्थिर रहा हो। लेकिन बड़ी मात्रा में पानी छोड़ जाने का क्रम लगातार जारी है।नरौरा बांध से गंगा नदी में 142517 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।अभी भी गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 15 सेमी ऊपर है।जिससे दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी भरा हुआ है।वही रामगंगा का जलस्तर कम हुआ है।खो, हरेली, रामनगर बैराज से 9802 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।