चंदौसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अकरोली के रहने वाली लगभग 40 वर्षीय महिला प्रेमवती पत्नी भानु प्रताप ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गई सूत्रों के मुताबिक आज सोमवार घायल महिला शाम 5:00 के करीब घर से ग्रह कलेश के चलते महिला रेल ट्रेन की पटरी पहुंच गई जिससे चंदौसी मुरादाबाद जाने वाली ट्रेन 5:17 पर कुआ खेड़ा एवं जरगांव रेलवे स्टेशन के बीच हादसा हो गया