नीमच जिले के मनासा नगर में गणेश उत्सव के दौरान धार्मिक आयोजन की आड़ में अश्लील नृत्य का मामला सामने आया है। जागृति युवा मंडल मनासा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फिल्मी गानों पर चार से पांच बालाओं ने मंच पर नृत्य किया। कार्यक्रम का वीडियो 2 सितंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें बालाएं 'आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए जैसे गानों पर नाची है।