चाम्पा के कोरबा रोड़ के सिवनी मोड़ पर राजमहल की थीम पर भव्य दुर्गा पंडाल बनाया गया है. यहां माता की भव्य सजावट की गई और पंडाल लोगों को आकर्षित कर रहा है. यहां दूर दूर से लोग माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। आपको बता दें कि कई वर्षों से समिति द्वारा अलग अलग प्रयास किया जाता है और अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाया जाता है. इस बार राजस्थान के राजमहल की थीम पर पंडाल।