कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज में तेंदुए ने एक बछड़े को अपना शिकार बना लिया गोपिया ग्राम पंचायत के बोटनिहा गांव में राजपूत के अहाते में बंधे बछड़े को तेंदुआ उठा ले गया उसने बछड़े को जाकर शिकार बनाया खोजबीन के दौरान गन्ने के खेत में बछड़े का शव छत विछत शव मिला वन विभाग को सूचना दी गई टीम ने सतर्क रहने की हिदायत दी।