नगर पंचायत भगवंतनगर के वार्ड नम्बर 10 निवासी लोग विधायक से मिलने बीघापुर पहुचे है। बुधवार दोपहर 02 बजे विधायक ने बीघापुर ब्लाक में जनता दरबार लगाया था। जहाँ भगवंतनगर निवासी लोगो ने सार्वजनिक कुए पर मोहल्ले के लोगो पर कब्जे का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने बताया है कि कुए में पानी भी आता था जिस पर कब्जा कर लिया गया है। इसकी शिकायत ईओ, एसडीएम, से भी की जा चुकी है।