गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक महिला को बिजली के खंभे से बांधकर यातनाएं दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव रमपुरा का बताया गया। जिस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। साथ ही घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।