नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे एक युवक को एनआईए और हिसार CIA की टीम ने लाखनमाजरा गांव से गिरफ्तार किया है आरोपी पिछले दो से ढाई महीने पहले लाखानमाजरा गांव में किराए के मकान में रहता था आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल,सिम कार्ड मेमोरी कार्ड व नक्सली गतिविधियों में शामिल कागजात बरामद हुए हैं आरोपी यहां पर एनजीओ में काम करने की बात कहकर रह रहा था।