गुना नगर पालिका के वार्ड 6 कर्नलगंज से शीतला माता मंदिर रोड पर मदीना मस्जिद के पास जर्जर सड़क से परेशान लोग खुद के पैसे सड़क बनवाने को मजबूर है। 28 अगस्त को लोगों ने कहा, नगरपालिका पार्षद प्रशासन ने सुनवाई नही की। 8-10 सालों से न नाली बनी न सड़क बनी। बदहाल सड़क में चोटिल लोग रहे है। करीब ₹7 लाख इकट्ठा कर खुद की पैसे से सड़क नाली बनवाने रहे है, नाराजगी जताई।