दंतेवाड़ा में अति वर्षा के कारण बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।कई गाँव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और लोग राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं ।विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी गुरुवार रात 08 बजे बारसूर,हितामेटा,मांडेर नाला, समलूर,बिन्जाम,बोदली,सियानार,बड़े तुमनार,बांगापाल,फुंडरी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पहुंचे एवं पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद प्रदाय करन