टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर के बेटे अभियंत सिंह गौर के छतरपुर स्थित सनसिटी कॉलोनी में बंगले पर 21 वर्षीय सपना रैकवार का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला। यह घटना 25 अगस्त की है। सपना कई सालों से बंगले पर काम करती थी। विधायक पुत्र ने घटना के समय खुद के बाहर होने की बात कही है। वही सिविल लाइन थाना पुलिस गुर