मूसलाधार बारिश के चलते बल्दियाखान में एक पेड़ टूटकर सड़क और घर के पास बने गोदाम के ऊपर गिर गया। गनीमत रही कि पेड़ की चपेट में घर या कोई वाहन नहीं आया। जानकारी के अनुसार बल्दियाखान एक घर के समीप बड़ा पेड़ आधे से टूट गया। पेड़ टूटकर सड़क और घर के समीप बने एक गोदाम के ऊपर गिर गया।