निंबाहेड़ा में कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति ने ऑनलाइन कार्य बहिष्कार को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समिति ने बताया कि 30 जून से कृषि पर्यवेक्षक, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक और सहायक कृषि अधिकारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। आंदोलन के पांचवें चरण में 18 अगस्त से सभी ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया जा रहा है,।