चौका थाना क्षेत्र के सिदडीह गांव में सुकराम रजक का कच्चा मकान बीते गुरुवार को अत्यधिक बारिश से गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया है।वहीं सुकराम रजक ने रविवार दोपहर 1 बजे आपदा प्रबंधन से मुआमावा की मांग किया तथा सरकार के महत्वाकांक्षी योजना आबुआ आवास व पीएम आवास देने की मांग किया है।