नगर निगम धर्मशाला के सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की बैठक यात्री निवास धर्मशाला में हुई, इसमें मेयर नीनू शर्मा और पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी ने शिरकत की। सेवानिवृत्त कर्मियों ने संशोधित पेंशन 1 जनवरी 2016 से लागू करने, पेंशन केस, 65 व 70 वर्ष की इंक्रीमेंट और बकाया अदायगी की मांग उठाई, मेयर और पूर्व मेयर ने आश्वासन दिया कि यह मुद्दे सरकार से उठाए जाएंगे।