लोरमी ब्लाक के ग्राम अमलडीही में एक किसान के यहाँ से 16 बकरी चोरी होने की घटना की शिकायत प्रार्थी ने जिला जनदर्शन में कर त्वरित कार्यवाही की मांग किया है मुंगेली मंगलवार दोपहर 1 बजे कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम अमलडीही निवासी प्राथी डेरहा बनशोर ने बताया की 30 जून की रात्रि लगभग 1 बजे कमरे का दरवाजा को बाहर से बंद करके पीड़ित के 4 बकरा 12 बकरी कुल 16 नग ।