अररिया प्रखंड क्षेत्र के चातर पंचायत में कार्यरत राजस्व कर्मचारी मिथिलेश शर्मा पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना में बदमाशों ने पिस्टल की बट से मारकर उन्हें घायल कर दिया और उनके बैग से महत्वपूर्ण कागजात, 4500 रुपये नकद और सोने की अंगूठी लूट ली। इस मामले में पीड़ित ने नगर थाना में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।