आज दिनांक 26 सितंबर 2025 सुबह 11 बजे ग्राम लोटखेड़ी के ग्राम वासियों द्वारा एक भव्य चुनर यात्रा का आयोजन किया गया चुनर यात्रा लोटखेड़ी ग्राम से भानपुरा बाबुल्दा होते हुए दुधाखेड़ी माताजी पहुंची चुनर यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया चुनर यात्रा में लगभग 1000 महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल हैं प्रतिवर्ष अनुसार इस साल भी ग्राम लोटखेड़ी से चुनर यात्रा निकली।