सोमवार की शाम को 6:15 बजे भीखमपुर रोड के रहने वाले अमन यादव जो अपने घर बाइक से जा रहे थे।इसी दौरान दूसरे बाइक पर सवार दो युवकों ने उनसे मोबाइल छीन लिया।जिससे अमन बाइक लेकर गिर पड़े।अमन ने अपनी बाइक उठा कर दोनों यूवको के पीछे पड़ गए 1 किलोमीटर दूरी पर पलक लाइन के पास दोनों युवको को पकड़ा।वहीं आसपास के लोग भी पहुंच गए । लोगों ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया।