कोंच प्रखंड के जैतिया मोड़ के पास शनिवार को शाम साढ़े चार बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। मृतक की पहचान संजय सिंह उर्फ मलाई सिंह, निवासी जैतिया के रूप में हुई है। वह कुछ दिन पूर्व गुरुवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था।