हनुमान नगर नई बस्ती निवासी राजू विश्वकर्मा अपने बड़े दामाद की देखभाल में घर छोड़कर रिश्तेदारी में गया था । अज्ञात चोरों ने राजू के घर में धावा बोल दिया । अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, गैस सिलेंडर व नकदी चुराकर भाग गए । जानकारी होने पर दामाद ने राजू को फोन कर सतना बुला लिया । सोमवार सुबह 10 बजे पीड़ित कोलगवां थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है ।