आज 5 सितंबर शाम 7 बजे जिलाध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा कि शिक्षक का स्वरूप दीपक, भौंरा, पारस और चंदन की तरह होता है, जो अपने ज्ञान, परिश्रम और संस्कारों से विद्यार्थियों को निखारते हैं। दूसरा समारोह कतिया समाज छात्रावास में आयोजित किया गया। युवा संघ ने समाज के शिक्षकों का सम्मान किया। अध्यक्ष राहुल पवारे ने शिक्षकों के योगदान को सराहा।