गाजीपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से आधा मीटर ऊपर बह रहा है। गंगा की बाढ़ से ज़िले के छह गांव पूरी तरह से मैरून हो चुके हैं, जबकि पाँच तहसीलों में सैदपुर, सेवराई, जमानिया, सदर और मोहम्मदाबाद के 300 से अधिक गांव प्रभावित हैं। सैकड़ों एकड़ खेत पानी में डूब चुके हैं और धान, बाजरा से लेकर सब्ज़ियों तक की फसलें बर्बाद हो गई हैं।