कालूराम सेन ने रविवार रात 9 बजे बताया कि भदेसर क्षेत्र के गांव सोनियाणा में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रेवलिया खुर्द की ओर जा रही विद्युत लाइन का कनेक्शन मांगीलाल जटिया के खेत में टूटकर गिर गया। हॉट तार की चपेट में आने से खेत पर बंधी तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। मृत भैंसों की कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी जा रही है। यह भैंसें मांगीलाल के पुत्