लाडवा में पुलिस जवान की मुस्तैदी के चलते फायरिंग की वारदात टली गई है। शराब के ठेका पर फायरिंग करने एक आया था लेकिन ठेके पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की मुस्तैदी के चलते बिना फायरिंग के वह वहां से भागा गया।सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत ने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।