डीसी चम्बा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत जनजातीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गांवों में होम स्टे विकसित किए जाएंगे। यह जानकारी डीसी ने बैठक के उपरांत दी। जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी में होम स्टे विकसित करने के उद्देश्य से क्लस्टर विकसित किए जाएंगे।