जबलपुर स्मार्ट सिटी ने महानगरों की तर्ज पर ओमती नाले पर एनएमटी बनाए हैं यहां फूड स्ट्रीट बनाई जाएगी जहां फूड स्टॉल स्टील और काफी शाप खोली जाएगी। इससे गार्डन और लाइट का मेंटेनेंस हो सकेगा। सुबह शाम लोग सुकून के कुछ पल बिता सकेंगे स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट को जल्द धरातल पर लाने की तैयारी है इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।