तोपचांची में निकला जुलूस, कानपुर मामले की निंदा कानपुर में दर्ज मुकदमे के विरोध में रविवार शाम 6 बजे बतायाको तोपचांची के लेदाटांड से सैकड़ों युवाओं ने जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। जुलूस में शामिल युवा हाथों में "आई लव मोहम्मद" लिखे बैनर लिए हुए मार्च करते नजर आए। युवाओं ने कहा कि "नबी से मोहब्बत करना कोई अपराध नहीं है, इस पर मुकदमा करना गैरकानूनी है।