शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सोमवार की शाम 5 बजे मां दुर्गा की सातवीं शक्ति के स्वरूप कालरात्रि की पूजा के साथ माता का पट खुल गया। मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में माता के दर्शन को उमड़ पड़ी।प्रखंड के बटिया, बुझायत, महेश्वरी,अगहरा, पैरामटिहाना और सोनो स्थित मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है। महा सप्तमी के साथ ही