17 वर्षीय 11वीं कक्षा का छात्र सोमवार को परीक्षा देने उत्कर्ष विद्यालय क्रमांक 1 गया था। लेकिन छात्र ना तो स्कूल पहुंचा और न ही घर। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं बुधवार को सुबह छात्र घर पहुंच गया। पुलिस ने छात्र को दस्तयाब कर सिविल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया और बयान दर्ज करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।