आमली भाट पंचायत क्षेत्र के ग्राम ढाबा की पुलिया पर तेज बारिश के चलते पानी आ जाने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया, जिससे सरवानिया महाराज, आमली भाट, आमली चक, बरखेड़ा चौहान और अरनिया मामादेव सहित कई गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को शाम 7:00 बजे करीब पुलिया की दोनों और लोग परेशान होते हुए नजर आए ।