अखावास गांव की एक विधवा महिला द्वारा रात को उसके देवर द्वारा जबरन दीवार बांधकर घर में घुसने और उसके देवर द्वारा उसके साथ मारपीट करने अनाधिकृत रूप से मकान में प्रवेश कर जान से मारने की कोशिश करने, और उसकी लज्जा भंग करने की कोशिश करने पर उसके देवर छगनलाल पुत्र चौथाराम के खिलाफ मारवाड़ जंक्शन थाने में मामला दर्ज करवाया, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।