बालोतरा पुलिस ने ऑपरेशन अश्ववेग अभियान के तहत शातिर वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश, 15 दुपहिया वाहन बरामद मुख्य सरगना सहित पांच मुलजिम गिरफ्तार, पुलिस पुछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने 17 चोरी की वारदातों को करना कबूल किया, आरोपी मुलजिमों ने मौज शौक एवं ब्रांडेड कपड़ों के लिए चोरी की वारदातों को करना स्वीकार किया।