नाहन शहर पिछले 5 दिन से पानी की किल्लत का सामना कर रहा है वहीँ विभाग के कर्मचारी भी दिन रात पेयजल आपूर्ति को बहाल करने में लगे है। आलम यह है कि विभाग के कर्मचारी समेत अधिकारी मौके पर है और कर्मचारी पिछले 5 दिन से अपने घर भी नहीं गए है। मिली जानकारी के अनुसार गिरी उठाऊ पेय जल योजना की मुख्य पेयजल लाइन बुधवार सुबह पहाड़ से आए मलबे में फिर दबकर टूट गई है।