गाजीपुर जिले के करंडा ब्लाक परिसर में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सिंघल सोलर सोल्यूशन द्वारा सोमवार की दोपहर दो बजे जागरूकता कैंप लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। पूर्वांचल प्रभारी प्रखर सिंघल ने बताया कि यह कैंप परियोजना निदेशक यूपी नेडा के निर्देश पर आयोजित हुआ, जहां लोगों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।