रोहतास पुलिस ने किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार। पुलिस ने मंगलवार को शाम 6:00 बजे करीब बताया कि रोहतास पुलिस ने माननीय न्यायालय सासाराम के आदेश पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विनोद भुईया है, जो बकनौरा का निवासी है। विनोद भुईया के खिलाफ जे०जे०बी०नं०-127/24 दर्ज किया गया।